चार युवा हैकरों ने खेल-खेल में दिया था बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का अंजाम

By: Ankur Sun, 19 July 2020 11:09:58

चार युवा हैकरों ने खेल-खेल में दिया था बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का अंजाम

बीते दिनों दुनिया की कई मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए थे और बिटकॉइन ट्रांसफर करने एवं 90 लाख की चपत लगने की बात सामने आई थी। लगभग 130 बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे जिसमें अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस, माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क आदि के नाम भी शामिल हैं। इन अकाउंट को हैक करने वालों का खुलासा हो गया हैं। चार युवा हैकरों ने इस करतूत को खेल-खेल में ही अंजाम दिया था।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘ओजीयूजर्सडॉटकाम’ पर ही हैकरों को ट्विटर का बेहद अहम टूल हाथ लगा था, जिसकी मदद से हैकिंग को अंजाम दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हैकिंग में किसी बडे़ साइबर अपराधियों का हाथ नहीं था। चारों हैकर ऑनलाइन हैंडल्स की खरीद-फरोख्त करने वाले ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ‘ओजीयूजर्सडॉटकाम’ पर मिले थे। बताया जा रहा है कि तीन हैकरों के ऑनलाइन मोनिकर यानी ऑनलाइन रखे जाने वाले फर्जी नामों का भी पता चला। रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों के ऑनलाइन नाम थे, एलओएल, एवर सो एनक्सस और किर्क।

इनमें से किर्क ही वह शख्स था, जिसके पास ट्विटर का एक बेहद संवेदनशील टूल था। इस टूल की मदद से किसी भी ट्विटर अकाउंट को नियंत्रित किया जा सकता था। उसने इस टूल को दो लोगों के साथ शेयर किया। इसके बाद इन लोगों ने एक और साथी के साथ मिलकर मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए।

news,latest news,world news,cyber crime,twitter account hack,barack obama,jeff bezos,twitter ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, वर्ल्ड न्यूज़, साइबर क्राइम, ट्विटर अकाउंट हैक, बराक ओबामा, जेफ़ बेजोस, ट्विटर

ट्विटर ने मशहूर हस्तियों के अकाउंट हैक करने की घटना पर सफाई देते हुए शनिवार को कहा, हैकर्स न सोशल इंजीनियरिंग स्कीम के जरिए कुछ कर्मचारियों को निशाना बनाया। उन्होंने ट्विटर की आंतरिक प्रणाली तक पहुंचने के लिए कुछ कर्मचारियों को जाल में फंसाया और टू फैक्टर प्रोटेक्शन के जरिए इंटरनल सिस्टम तक पहुंच बनाई।

हम जानते हैं कि हैकर्स ने 130 ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाने के लिए हमारी आंतरिक सपोर्ट टीम के लिए उपलब्ध उपकरणों का इस्तेमाल किया। हैकर्स इन अकाउंट में से 45 अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करने, लॉगइन करने और ट्वीट करने में सक्षम थे।

भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने हाल ही में कई वैश्विक हस्तियों के अकाउंट में सेंधमारी की घटना पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नोटिस जारी किया है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने ट्विटर से सेंधमारी का शिकार हुए भारतीय यूजर्स की संख्या बताने को कहा है।

साथ ही यह भी बताने को कहा गया कि इस घटना में किस तरह की सूचनाएं प्रभावित हुई हैं। सूत्रों ने बताया, सीईआरटी-इन ने ट्विटर से पूछा है कि कितने भारतीय यूजर्स ने इस दुर्भावनापूर्ण ट्वीट और लिंक पर विजिट किया। क्या प्रभावित यूजर्स को उनके प्रोफाइल में सेंध लगने के बारे में सूचित किया गया। साथ ही पूछा है कि सेंधमारी की इस घटना से किस तरह लोग प्रभावित हुए हैं। हैकिंग के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी ने क्या सुधारात्मक कार्रवाई की। सीईआरटी-इन कई वैश्विक कारोबारियों, राजनेताओं, मशहूर हस्तियों के अकाउंट को हैक होने की खबरों के बाद से ही एक्शन में आ गई थी।

बताया जा रहा है कि हैकरों ने टाइम्स मैग्जीन के साथ हैकिंग के बारे में बात की। हैकिंग से पहले और उसके बाद के कई स्क्रीनशॉट और लॉग भी दिखाए। पता चला कि ये रूस, चीन या उत्तर कोरिया से नहीं थे। इनमें से एक ने कहा कि वह मां के साथ रहता है। रिपोर्टों ने इन चारों हैकर्स के सोशल मीडिया और क्रिप्टोकरंसी अकाउंट को सत्यापित भी किया। उनके अकाउंट बुधवार को हुई हैकिंग से इनकेे जुड़े होने की तरफ इशारा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े :

# कोरोना को लेकर IMA की बात ने बढ़ाई चिंता, शुरू हुआ कम्यूनिटी ट्रांसमिशन

# दिल्ली / झमाझम बारिश से पानी में डूबी DTC की बस, सीढ़ी लगाकर निकाले गए यात्री

# लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस ने SUV कार को मारी टक्कर, 6 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

# मध्यप्रदेश / पिछले 24 घंटे में मिले 682 नए मरीज, 9 मौतें; कुल संक्रमित 21736

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com